Hathras: जिले में नहीं थम रहा बुखार का प्रकोप, तीन साल की बच्ची की मौत; परिजन रो-रोकर बेहाल
जिले में सर्दी और बुखार का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा। बुधवार की सुबह तीन साल की बच्ची ने बुखार से दम तोड़ दिया। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। बच्ची की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। बेहद कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले बच्चों के लिए सर्दी का मौसम खतरनाक साबित हो रहा है। सर्दी में बच्चे जल्दी बीमार पड़ रहे हैं। लापरवाही निमोनिया का कारण बन रही है, जिससे बच्चों को जान का खतरा है। बुधवार की सुबह चंदपा के गांव रोहई निवासी सचिन अपनी बेटी पलक (03) को लेकर शहर के प्राइवेट अस्पताल पहुंचे। सचिन के अनुसार पलक की तबीयत दो दिन से खराब थी, उसे बुखार आ रहा था। बुधवार की सुबह अचानक तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। बच्ची आंख भी नहीं खोल पा रही थी। प्राइवेट अस्पताल में कुछ देर बच्ची का उपचार चला, लेकिन लाभ नहीं मिला। उसे वहां से हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। आर्थिक रूप से सक्षम न होने के कारण परिजन दोपहर में उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां इमरजेंसी में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पलक की मौत की खबर से मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है। वहां मौजूद लोग उन्हें हिम्मत बंधाते नजर आए। बिना किसी कार्यवाही के परिजन शव घर ले गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 26, 2025, 18:41 IST
Hathras: जिले में नहीं थम रहा बुखार का प्रकोप, तीन साल की बच्ची की मौत; परिजन रो-रोकर बेहाल #CityStates #Hathras #Fever #ViralDiseases #UpHealthDepartment #SubahSamachar
