Noida News: कार में बैठे तीन दोस्तों पर चार युवकों ने किया हमला
नोएडा। सेक्टर-15 में कार में बैठे तीन युवकों पर परिचित चार युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। करीब 15 दिन पहले हुई इस घटना में कोतवाली फेज वन में प्राथमिकी दर्ज की गई है। दिल्ली के तुगलकाबाद गांव निवासी अंकित चौहान ने पुलिस से शिकायत की है कि वह 10 नवंबर की रात करीब ढाई बजे वह दोस्त गुलशन चौहान और बहादुर के साथ नोएडा आए हुए थे। सेक्टर-15 स्थित एक रेस्टोरेंट के बाहर सड़क किनारे कार में बैठकर कुछ खा रहे थे। तभी कुछ लोग हरियाणा नंबर की कार में बैठकर आए। उनमें अमृत पाल और चंद्रभान धाकड़ के अलावा दो अज्ञात लोग सवार थे। आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। इसके चलते शिकायतकर्ता समेत तीन लोग घायल हो गए। कोतवाली प्रभारी अमित मान का कहना है कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 16:52 IST
Noida News: कार में बैठे तीन दोस्तों पर चार युवकों ने किया हमला #Fdgfd #SubahSamachar
