Fatehpur: मंगेतर ने शादी से किया इनकार, शादी से पहले बना रहा था शारीरिक संबंध का दबाव, पढ़ें पूरा मामला
फतेहपुर जिले में शादी से पहले शारीरिक संबंध बनाने से युवती के रोकने पर युवक ने शादी करने से इनकार दिया। इस मामले में पुलिस ने युवक के खिलाफ छेड़खानी, गाली गलौज और जान से मारने की धमकी की रिपोर्ट दर्ज की है। थरियांव थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती की पिता ने एफआईआर में बताया कि उसकी बेटी की शादी दिहुली निवासी ननकू के साथ तय की थी। 29 सितंबर 2022 को वरीक्षा की थी। वरीक्षा में उपहार स्वरूप ननकू को 35 हजार नकद और सामान दिया था। 30 दिसंबर को ननकू नशे में घर आया और बेटी के साथ जबरदस्ती करने लगा। विरोध करने पर गाली गलौज की और शादी से मना कर दिया। पुलिस से शिकायत पर जान से मारने की धमकी देकर युवक घर से भाग निकला। वरीक्षा का उपहार भी वापस करने से मना कर दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 05, 2023, 00:43 IST
Fatehpur: मंगेतर ने शादी से किया इनकार, शादी से पहले बना रहा था शारीरिक संबंध का दबाव, पढ़ें पूरा मामला #CityStates #Fatehpur #Kanpur #Police #Complane #UpNews #FatehpurNews #Shadi #PhysicalRelationshipBeforeMarriage #UttarPradeshNews #SubahSamachar