FIDE Chess World Cup: फिडे विश्व कप में एरिगैसी के सामने अरोनियन की चुनौती, हरिकृष्णा का सामना मार्टिनेज से

ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी का सामना फिडे विश्व कप के प्री-क्वार्टर फाइनल में शानदार फॉर्म में चल रहे आर्मेनिया के लेवोन अरोनियन से होगा, जबकि पी हरिकृष्णा कुछ दिग्गज खिलाड़ियों को शिकस्त देने वाले मैक्सिको जोस एडुआर्डो मार्टिनेज अल्कांतारा से भिड़ेंगे। टाई-ब्रेक के पहले मुकाबले में हंगरी के पीटर लेको को 2-0 से हराने वाले एरिगैसी की अच्छी रेटिंग के बावजूद आरोनियन के खिलाफ उनका मुकाबला बराबरी को होगा क्योंकि आर्मेनिया का यह खिलाड़ी शानदार लय में चल रहा है। हरिकृष्णा के सामने जोस मार्टिनेज की कड़ी चुनौती होगी। मार्टिनेज ने टूर्नामेंट में अपने से उच्च रैंकिंग वाले कई खिलाड़ियों को मात दी है। हरिकृष्णा ने बताया कि उन्होंने मैक्सिको के इस खिलाड़ी के खिलाफ क्लासिकल प्रारूप में कभी नहीं खेला है। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि शायद कुछ ब्लिट्ज मुकाबलों में मैंने उनका सामना किया है लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैंने पहले कभी उसके साथ खेला (क्लासिकल प्रारूप में) है।  ⁠चौथे चरण के टाईब्रेकर में डेनियल दुबई के हाथों आर प्रज्ञानानंदा के भी बाहर हो जाने के बाद अब हरिकृष्णा और एरिगैसी पर भारतीय चुनौती बनाये रखने का दारोमदार है। इस टूर्नामेंट से अगले कैंडिडेट्स के लिए शीर्ष तीन स्थान आरक्षित हैं और प्रज्ञानानंदा के अलावा कोई अन्य भारतीय अभी तक अगले कैंडिडेट्स में जगह नहीं बना पाया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 10:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




FIDE Chess World Cup: फिडे विश्व कप में एरिगैसी के सामने अरोनियन की चुनौती, हरिकृष्णा का सामना मार्टिनेज से #OtherSports #International #FideChessWorldCup #ArjunErigaisi #LevonAronian #PentalaHarikrishna #Martinez #ChessTournament #IndiaChess #WorldCupMatchups #ErigaisiVsAronian #HarikrishnaVsMartinez #SubahSamachar