Noida News: फिडे ट्रेनर सेमिनार संपन्न
द्रोणाचार्य अवार्डी आरबी रमेश बोले, कोचिंग सिर्फ चालें नहीं, सोचने की क्षमता विकसित करने का माध्यममाई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। जेपी पब्लिक स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय फिडे ट्रेनर सेमिनार का रविवार को समापन हुआ। अंतिम दिन सभी प्रतिभागियों ने फिडे द्वारा आयोजित तीन घंटे की ऑनलाइन परीक्षा दी, जिसके परिणाम जनवरी 2026 में घोषित किए जाएंगे।द्रोणाचार्य अवार्डी ग्रैंडमास्टर आरबी रमेश ने कहा कि कोचिंग केवल चालें सिखाने तक सीमित नहीं, बल्कि खिलाड़ी की सोचने की क्षमता विकसित करती है। यह सेमिनार भारतीय कोचों में विश्लेषण, अनुशासन और समग्र विकास की समझ को मजबूत करता है।इंटरनेशनल मास्टर विशाल सरीन के अनुसार भारत में प्रतिभा की कमी नहीं है और सही दिशा व प्रशिक्षण मिलने पर भारतीय खिलाड़ी वैश्विक स्तर पर और अधिक मजबूती से उभरेंगे। ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के उपाध्यक्ष एके रायजादा ने सेमिनार को उत्कृष्ट और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बताया।प्रधानाचार्या मीता भंडुला और सेमिनार कोऑर्डिनेटर नीरज सिंह ने कहा कि जेपी पब्लिक स्कूल राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजनों के माध्यम से शिक्षा और खेल में उत्कृष्टता के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में आनंद कुमार सहित 50 से अधिक मास्टर उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 16, 2025, 16:04 IST
Noida News: फिडे ट्रेनर सेमिनार संपन्न #FIDETrainerSeminarConcludes #SubahSamachar
