Noida News: महाविद्यालय में सीटें खाली रहने पर जारी होगी पांचवीं सूची

संवाद न्यूज एजेंसीनोएडा। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को चौथे चरण की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हुई। सुबह से ही विभिन्न संकायों में दाखिला लेने के लिए विद्यार्थियों की लंबी कतार लगी रहीं। कॉलेज प्रशासन ने पूरे दिन पारदर्शी और सुचारु तरीके से एडमिशन की औपचारिकताएं पूरी कीं।प्राचार्य डॉ. राजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि चौथे चरण में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने नामांकन कराया है और सभी विभागों में दाखिला प्रक्रिया समयबद्ध तरीके संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रशासन पारदर्शिता के साथ एडमिशन प्रक्रिया पूरी कर रहा है। यदि कुछ विषयों में सीटें रिक्त रहती हैं, तो महाविद्यालय प्रशासन पांचवें चरण की मेरिट लिस्ट जारी करेगा। उन्होंने छात्रों और अभिभावकों से अपील की कि वे कॉलेज की अधिकारिक वेबसाइट और नोटिस बोर्ड पर नियमित रूप से नजर बनाए रखें। उन्होंने स्पष्ट किया कि मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद निर्धारित समय सीमा में ही प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी, यदि वह ऐसा नहीं करते तो अगले चरण में मौका नहीं दिया जाएगा। महाविद्यालय प्रशासन कहा कि प्रवेश से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए विद्यार्थी हेल्प डेस्क या आधिकारिक वेबसाइट से संपर्क कर सकते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 12, 2025, 19:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: महाविद्यालय में सीटें खाली रहने पर जारी होगी पांचवीं सूची #FifthListWillBeReleasedIfSeatsRemainVacantInTheCollege #SubahSamachar