Hapur News: चढ़त के दौरान भिड़े बाराती

पिलखुवा। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे रोड पर एक मंडप में विवाह समारोह में शामिल बरातियों में मारपीट हो गई। हालांकि, मामले में किसी भी पक्ष ने कोतवाली में तहरीर नहीं दी है। गांव डूहरी से बारात पिलखुवा के रेलवे रोड स्थित मंडप में आई थी। चढ़त के दौरान बारातियों में डांस करने को लेकर मारपीट हो गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान हर्ष फायरिंग का मामला भी हुआ था। इसके बाद मारपीट हुई थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया। सीओ अनीता चौहान ने बताया कि चढ़त के दौरान शराब के नशे में मारपीट हुई है। हर्ष फायरिंग जैसा कोई मामला सामने नहीं आया है। किसी भी पक्ष द्वारा पुलिस में तहरीर नहीं दी गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 21, 2025, 18:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hapur News: चढ़त के दौरान भिड़े बाराती #FightBetweenBratis #SubahSamachar