Mandi News: हार की समीक्षा बैठक में आपा खो बैठे कांग्रेस कार्यकर्ता, लात-घूंसों के साथ चलाईं कुर्सियां
नाचन कांग्रेस की समीक्षा बैठक में स्थिति तनावपूर्ण हो गई और नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। कार्यकर्ता आपस में उलझ गए और एक दूसरे पर लात-घूसों के साथ कुर्सियां भी लहराने लगे।विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद शुक्रवार को म्याहमाता मंदिर ख्योड़ में बुलाई गई नाचन कांग्रेस की समीक्षा बैठक में जोरदार हंगामा हुआ। हार का मंथन कर रहे प्रत्याशी नरेश चौहान के समर्थक आपा खो बैठे और हार के लिए टिकट के दावेदारों को दोषी ठहराने लगे। मंच पर लाल सिंह कौशल ने कहा कि नाचन में कांग्रेस की करारी हार के लिए सभी जिम्मेदार हैं। प्रत्याशी को भी एक-दूसरे पर आरोप लगाने के बजाय आगे बढ़कर जिम्मेदारी लें। अन्य क्षेत्रों में भी कांग्रेस प्रत्याशी हारे हैं। कोई प्रत्याशी एक-दूसरे पर हार का ठीकरा नहीं फोड़ रहे हैं। वह स्वयं 2017 में चुनाव हारे थे और हार की जिम्मेदारी ली थी। चुनाव के बाद ब्लॉक कांग्रेस के बार-बार समीक्षा बैठकें करने पर अध्यक्ष नीलमणी पर सवाल उठाया और कहा कि ब्लॉक कार्यकारिणी अपनी जिम्मेदारी से नहीं भाग सकती है, इसलिए मौजूदा कार्यकारिणी को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए। लाल सिंह कौशल के संबोधन के बाद प्रोटोकाल का उल्लंघन करते हुए बालहड़ी पंचायत के उपप्रधान गोबिंदराम ने माइक हाथ में लिया और पूर्व प्रत्याशी व प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव लाल सिंह कौशल सहित सभी अन्य टिकटार्थियों को जिम्मेदार ठहराया। इससे लाल सिंह कौशल के समर्थक भड़क गए और सभा स्थल से बाहर आ गए। इसके बाद जिला महासचिव उपेंद्र कुमार ने मंच संभाला और सीधे सीधे हार के लिए लाल सिंह कौशल पर गंभीर आरोप लगाए, जिससे माहौल अधिक तनावपूर्ण हो गया। लाल सिंह कौशल ने माहौल को शांत करने की कोशिश की लेकिन नरेश चौहान के समर्थकों ने उनका गिरेबां पकड़ लिया, जिससे कार्यकर्ता आपे से बाहर हो गए और एक दूसरे पर जमकर लात-घूंसे बरसाए। कुछ कार्यकर्ता हाथों में कुर्सियां लहराते नजर आए। इसके बाद सभा स्थल पर अफरातफरी मच गई और कार्यकर्ता बिना समीक्षा किए अपने-अपने नेताओं के साथ चलते बने। उधर, प्रदेश महासचिव लाल सिंह कौशल ने कहा कि शरारती तत्वों ने बैठक का माहौल जानबूझकर बिगाड़ने की कोशिश की। ब्लॉक अध्यक्ष नीलमणी ने कहा कि यह एक सामान्य समीक्षा बैठक थी। इसमें कोई हंगामा नहीं हुआ और न ही इस तरह की कोई हुई है। कुछ नेता अपनी प्रेजेंटेशन देने के लिए जोर-जोर से बोल रहे थे। नाचन कांग्रेस कमेटी एक थी और आगे भी एक रहेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2022, 21:03 IST
Mandi News: हार की समीक्षा बैठक में आपा खो बैठे कांग्रेस कार्यकर्ता, लात-घूंसों के साथ चलाईं कुर्सियां #CityStates #HimachalPradesh #Mandi #Shimla #HimachalCongress #SubahSamachar