Kasganj: प्रधानाध्यापिका और शिक्षामित्र में मारपीट, कभी बाल पकड़े तो कभी चप्पलों से किए वार

कासगंज के सहावर विकासखंड के बढ़ारीकलां के प्राथमिक विद्यालय में दोपहर के समय में आपसी कहासुनी के बाद विद्यालय की प्रधानाध्यापिका एवं शिक्षामित्र के बीच जमकर बाल पकड़कर मारपीट हुई। लात घूसे चले। एक दूसरे पर चप्पलें बरसाई गईं। अन्य शिक्षिकाओं ने बचाव किया। बमुश्किल दोनों अलग-अलग हुए। इस घटना का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है। शनिवार दोपहर के समय प्रधानाध्यापिका बीनेश कुमारी और शिक्षामित्र साधना के बीच आपस में कहासुनी हुई। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों में जमकर मारपीट होने लगी। काफी देर तक बाल पकड़कर जमकर मारपीट हुई। दोनों एक दूसरे पर काफी आक्रामक होकर चिल्ला रहीं थीं। स्कूल के बच्चे भी सहम गए। आसपास के ग्रामीण भी मौके पर आ गए। दोनों को बमुश्किल एक दूसरे से अलग किया गया। दोनों ही मारपीट में घायल हो गईं। मारपीट का यह वीडियो लोगों ने बना लिया और इसे वायरल कर दिया। काफी देर तक विद्यालय में हंगामे की स्थिति बनी रही। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को लोगों ने फोन किया। वीडियो वायरल होने के बाद अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं को भी मामले की जानकारी हुई तो उनके बीच भी चर्चाएं होती रहीं। बीएसए ने दिए जांच के आदेश बीएसए राजीव कुमार को जब प्रधानाध्यापिका और शिक्षामित्र के बीच हुई मारपीट की घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने मामले की जांच के निर्देश दिए। कासगंज के खंड शिक्षाधिकारी श्रीकांत पटेल, सहावर के खंड शिक्षाधिकारी सचिन यादव की संयुक्त टीम को जांच का जिम्मा सौंपा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2022, 19:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Agra Kasganj



Kasganj: प्रधानाध्यापिका और शिक्षामित्र में मारपीट, कभी बाल पकड़े तो कभी चप्पलों से किए वार #CityStates #Agra #Kasganj #SubahSamachar