Baghpat News: दुकानदारों और ग्राहकों में मारपीट

बड़ौत। बाजार पुलिस चौकी के पास लुहारी गांव के कुछ युवकों की दुकानदारों के साथ बाइक खड़ा करने को लेकर मारपीट हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और दो युवकों को हिरासत में ले लिया। व्यापारी कोतवाली पहुंचे और युवकों पर दुकान में घुसकर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। लुहारी गांव के कुछ युवक बाजार में सामान खरीदने आए थे। इस दौरान बाजार पुलिस चौकी के पास अपनी बाइक खड़ी कर वे दूसरी दुकान पर सामान लेने लगे, तभी दो-तीन दुकानदारों ने बाइक को हटाने के लिए कहा, तो उनके बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। यह देखकर बाजार में भीड़ लग गई। मारपीट की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दो युवकों को हिरासत में ले लिया, जबकि दो युवक भागने में सफल हो गए। बाद में व्यापारी कोतवाली पहुंचे और हिरासत में लिए गए युवकों पर दुकान में घुसकर मारपीट करने व पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। उधर लुहारी गांव के ग्रामीण कोतवाली पहुंचे और दुकानदारों पर युवकों को झूठे मामले में फंसाने का आरोप लगाया। इस दौरान व्यापारियों व ग्रामीणों की कोतवाली में नोकझोंक भी हुई। इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया और कोतवाली से भेज दिया। सीओ युवराज सिंह ने बताया कि हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 25, 2022, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Baghpat News: दुकानदारों और ग्राहकों में मारपीट #FightBetweenShopkeepersAndCustomers #SubahSamachar