लड़की पर कमेंट से चले लात-घूंसे: दोस्त संग ले रही थी सेल्फी, युवक बोला-गजब लग रही हो, पीट-पीटकर फोड़ दिया सिर
छत्तीसगढ़ के कोरबा में कुछ युवकों ने एक लड़के की जमकर पिटाई कर दी। लात-घूंसों से उसे पीट-पीटकर सिर फोड़ दिया। लड़के ने एक लड़की पर कमेंट किया था। इसके बाद उसके दोस्तों ने लड़के की पिटाई कर दी। इस दौरान उधर से निकल रहे दीपका थाना प्रभारी ने देखा तो लड़कों को रोका और इसके बाद स्थानीय सीएसईबी चौकी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कमेंट करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 25, 2023, 18:49 IST
लड़की पर कमेंट से चले लात-घूंसे: दोस्त संग ले रही थी सेल्फी, युवक बोला-गजब लग रही हो, पीट-पीटकर फोड़ दिया सिर #CityStates #Korba #Chhattisgarh #ChhattisgarhNews #ChhattisgarhCrime #ObsceneCommentOnGirl #KorbaNews #SubahSamachar