Farrukhabad News: बस अड्डा पर बर्थ-डे पार्टी में मारपीट, तीन दबोचे

फर्रुखाबाद। बस अड्डे पर देर रात हुई पार्टी में विवाद हो गया। इसके बाद मारपीट हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लेकर शांतिभंग की कार्रवाई कर दी। तीनों का डॉक्टरी परीक्षण कराया गया।रोडवेज बस स्टैंड पर तैनात सुरक्षा गार्डों की शह पर शुक्रवार रात कुछ युवकों ने पार्टी का आयोजन किया। रात करीब 11 बजे युवकों में किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। कुछ ही देर में गाली-गलौज के बाद मारपीट होने लगी। शोरगुल सुनकर देखने पहुंचे लोगों से भी दबंग युवकों ने गाली-गलौज कर दी। इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही कोतवाल विनोद शुक्ला पुलिस बल के साथ पहुंचे और तीन युवकों को हिरासत में ले लिया। चार-पांच लोग भागने में सफल रहे। युवकों के पक़ड़े जाने की सूचना मिलते ही उनके परिजन कोतवाली पहुंचे। रात भर छुड़वाने का प्रयास चलता रहा। मगर उन्हें नहीं छोड़ा गया। पुलिस ने मोहल्ला मदारबाड़ी निवासी पीयूष (22), रोहित (32) व लालगेट निवासी सचिन गुप्ता पर शांतिभंग की कार्रवाई कर डॉक्टरी परीक्षण कराया। इसके अलावा आईटीआई काली मंदिर के पास 10 दिन पूर्व बेकरी कारीगर के चाकू मारने के मामले में नामजद इस्माइलगंज निवासी गोविंद (20) को गिरफ्तार कर लिया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 22:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Farrukhabad News: बस अड्डा पर बर्थ-डे पार्टी में मारपीट, तीन दबोचे #Police #Marpeet #Chalan #UpNews #FarrukhabadNews #SubahSamachar