Panipat: नवनिर्वाचित पार्षदों में मारपीट, एक को जबरन कार में बैठाकर भागे बाकी सदस्य, इस बात पर बढ़ा विवाद
पानीपत लघु सचिवालय में जिला परिषद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चुनाव स्थगित होने के बाद लौट रहे नवनिर्वाचित सदस्यों में मारपीट हो गई। जमकर थप्पड़ चले और हंगामे के दौरान वार्ड आठ के सदस्य को बाकी पार्षद जबरन कार में बैठाकर भाग गए। वार्ड-8 के नवनिर्वाचित सदस्य को पांच दिन से किडनैप करने के आरोप के बाद विवाद शुरू हुआ था। शनिवार सुबह 11 बजे जिला परिषद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के चुनाव को लेकर हाजिरी ली गई। इस दौरान 17 जिला सदस्यों में से नौ ही मौके पर पहुंचे। इनमें वार्ड-9 से भाजपा समर्थित ज्योति शर्मा, वार्ड-11 से ममता देवी, वार्ड-3 से अन्नू, वार्ड-10 से राजेश कुमार, वार्ड-6 से जगबीर सिंह, वार्ड-14 से आर्य सुरेश मलिक एवं वार्ड-17 के पार्षद के साथ ही वार्ड-8 से सुंदर छौक्कर लघु सचिवालय पहुंचे। अपनी हाजिरी दी, लेकिन कोरम पूरा न होने पर चुनाव टाल दिया गया। जिसके बाद एक गुट के नौ सदस्य लौट रहे थे। इतने में वहां वार्ड-8 के सदस्य सुंदर छौक्कर के भाई बलविंदर छौक्कर और बेटा गौरव छौक्कर पहुंच गए। उन्होंने इस पक्ष के बाकी पार्षदों पर सुंदर छौक्कर को पांच दिन से किडनैप करके रखने का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि पिता से बात भी नहीं करने दी जा रही है। सुंदर छौक्कर को मौके पर देखकर भाई और बेटा उन्हें अपने साथ ले जाने लगे, इसके बाद विवाद हो गया। बाकी सदस्य सुंदर छौक्कर को जाने नहीं देना चाहते थे। जिस पर मारपीट शुरू हो गई। सभी पार्षद सुंदर छौक्कर को जबरन कार में बैठाकर मौके से भाए। इसके बाद आठ पार्षदों का दूसरा गुट भी मौके पर पहुंचे। दोनों ही गुट भाजपा समर्थित होने का दावा कर रहे हैं। जिला परिषद के चुनाव में तब तीसरा मोड़ आ गया जब जजपा नेता देवेंद्र कादयान अपने साथ पार्षदों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि जिला परिषद का चेयरमैन हम जजपा पार्टी के प्रत्याशी को बनाएंगे, उनके साथ आठ परिषद हैं जबकि 2 सदस्य दूसरी विपक्षी दल ने हाईजैक किए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2022, 12:51 IST
Panipat: नवनिर्वाचित पार्षदों में मारपीट, एक को जबरन कार में बैठाकर भागे बाकी सदस्य, इस बात पर बढ़ा विवाद #CityStates #Panipat #ZillaParishadPresidentElection #PanipatNews #PanipatCouncilor #PanipatMiniSecretariat #SubahSamachar