Budaun News: सड़क पर अमर ज्योति कंपनी के एजेंट और निवेशकों के बीच मारपीट, जमकर चले लात-घूंसे
बदायूं में निवेश के नाम पर ठगी करने की आरोपी अमर ज्योति कंपनी के एजेंट और निवेशकों के बीच मारपीट हो गई। बीच सड़क पर जमकर लात-घूंसे चले, जिससे अफरातफरी मच गई। किसी ने घटना का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दोनों पक्षों ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र दिया है। इस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अमर ज्योति कंपनी को बंद हुए लगभग एक साल हो चुका है। उसका जिन्न शनिवार को दोबारा सामने आया। सदर कोतवाली क्षेत्र के मथुरिया गेट के पास रहने वाले कार्तिक साहू अमर ज्योति कंपनी में एजेंट का काम करता था। कबूलपुरा के रहने वाले चार-पांच लोग जिनका अमर ज्योति कंपनी पर एक से दो लाख रुपये बकाया है। वह अपने रुपये लेने के लिए कार्तिक साहू के पास पहुंचे थे। दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट होने लगी। इस पर कार्तिक साहू पक्ष के लोग भी आ गए। मारपीट करते हुए दोनों पक्षों के लोग सड़क पर आ गए। जमकर लात-घूंसे चले। ईंट-पत्थर भी फेंके गए। दोनों पक्षों ने दिया शिकायती पत्र सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके बाद लोग भाग निकले। बाद में दोनों पक्षों की ओर से सदर कोतवाली में शिकायती पत्र दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीओ सिटी रजनीश उपाध्याय ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। दोनों ओर से शिकायती पत्र मिले हैं।जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2026, 13:24 IST
Budaun News: सड़क पर अमर ज्योति कंपनी के एजेंट और निवेशकों के बीच मारपीट, जमकर चले लात-घूंसे #CityStates #Budaun #AmarJyotiCompany #Clash #ViralVideo #Crime #Police #SubahSamachar
