जीपीएम: जमीन कब्जे को लेकर मारपीट, अग्रवाल परिवार ने दुबे परिवार के साथ की जमकर मारपीट
गौरेला पेंड्रा मरवाही में पुराना गौरेला अमरकंटक मार्ग पर स्थित दुबे परिवार की जमीन एवं उसमें निर्मित चार दुकानों पर कब्जे को लेकर घर में घुसकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। मामले में अग्रवाल परिवार के दर्जनभर लोगों ने दुबे परिवार की दो महिलाओं सहित कैंसर पीड़ित बुजुर्ग एवं उनके बेटे को बुरी तरह पीट दिया, दुबे परिवार गौरेला पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगा रहा है। गौरेला में अमरकंटक रोड पर दुबे परिवार की पैतृक जमीन एवं जमीन में बनी चार दुकानों पर कब्जा करने की नीयत से गौरेला के ही रहने वाले साजन अग्रवाल,प्रिंस अग्रवाल मुकेश अग्रवाल , नीरज अग्रवाल सहित दर्जनभर लोगो ने दुबे परिवार की जमीन पर आ धमके दुकानों में दुबे परिवार का ताला लटका हुआ था पर अग्रवाल परिवार के लोगों ने दबंगई दिखाते हुए न सिर्फ दुबे परिवार के घर में घुसकर हमला बोल दिया इतना ही नही उन्होंने दबंगई दिखाते हुए कैंसर पीड़ित बुजुर्ग पिता उसकी पत्नी को पीटा एवं विराट शर्मा की लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी। लगभग दर्जन भर लोगों के हमले से विराट जमीन पर गिर पड़ा, इसके बाद दबंगों ने दुकान का ताला तोड़कर दुकान में कब्जा कर लिया, पूरे मामले पर दुबे परिवार गौरेला पुलिस की भूमिका पर सवाल उठा रहा है उनका कहना है कि पहले से ही उन पर हमले की योजना थी हमने पुलिस को सूचना दी थी पर पुलिस ने मामले पर कोई कार्यवाही नहीं की , पीड़ित परिवार ने आपबीती बताई साथ ही पुलिस की कार्यवाही को लेकर सवाल उठाया है वही अब पुलिस अधिकारी मुलाहिजा के बाद कड़ी कार्यवाही करने की बात करते हुए मामले में दोनों पक्षों पर कांउटर एफआईआर दर्ज कर लिया है और मामले में जांच की बात कह रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 07, 2025, 14:33 IST
जीपीएम: जमीन कब्जे को लेकर मारपीट, अग्रवाल परिवार ने दुबे परिवार के साथ की जमकर मारपीट #CityStates #Gorella-pendra-marwahi #GpmNews #GpmTodayNews #GpmNewsToday #SubahSamachar