Solan News: परवाणू में दो गुटों में हुई मारपीट, दो व्यक्ति गंभीर घायल
परवाणू(सोलन)। परवाणू के साथ लगते टिपरा गांव में एक ढाबे पर आपसी बहस के बाद दो गुटों में मारपीट हो गई। एक गुट के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को ईएसआई परवाणू में प्राथमिक उपचार के बाद पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित अस्पताल में रेफर किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हरीश कुमार निवासी कालका जिला पंचकूला ने शिकायत दी कि 11 जनवरी को रात करीब 10:00 बजे यह अपने दोस्तों विक्रम और वीरू के साथ टिपरा स्थित ढाबे पर गया था। जब यह तीनों ढाबे से खाना खाकर जाने लगे तो एक मोटरसाइकिल सवार ने इनकी गाड़ी के पीछे अपनी गाड़ी खड़ी कर दी। इस पर इसके दोस्त वीरू ने मोटरसाइकिल थोड़ी साइड में खड़ी करने के लिए कहा। इसके बाद वह व्यक्ति इनसे बहस करने लगा। वहीं बहसबाजी के बीच वह व्यक्ति वहां से चला गया और कुछ देर बाद लोगों को लेकर वहां आ गया और इनसे झगड़ा करने लगा। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उक्त व्यक्ति वीरू को एक साइड ले गए और स्लैगर और डंडे से जमकर पीटा और उसके दोस्तों की भी पिटाई की। इसके बाद एक व्यक्ति तलवार लेके आया और इस पर प्रहार किया जो यह एकदम से पीछे हट गया। उसके बाद उसने अपने भाई को फोन कर सारी बात बताई। वहीं इसका छोटा भाई इसे अस्पताल ले गया। उधर, परवाणू थाना प्रभारी फूल सिंह ने बताया कि दो गुटों के झगड़े में दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 13, 2023, 23:48 IST
Solan News: परवाणू में दो गुटों में हुई मारपीट, दो व्यक्ति गंभीर घायल #ParwanooNewsSolanNewsBeatingTwoPeopleInjured #SubahSamachar