Hamirpur (Himachal) News: घोड़ी गांव में जमीन विवाद पर मारपीट
सलौणी (हमीरपुर)। पुलिस थाना बड़सर के तहत कांगड़ा जिले की कलेड़-पोड़ गांव निवासी महिला ने मारपीट की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस को दी शिकायत में महिला सोनू ने कहा कि उसका मायका घोड़ी तहसील ढटवाल में है, जहां उसकी माता लीला देवी और भाई दीपक मकान निर्माण कार्य करवा रहे हैं। इसी सिलसिले में वह भी मायके आई हुई थी। शिकायत के अनुसार, जब मकान का लेंटर डालने का काम शुरू हुआ तो इस गांव के कुछ लोगों ने निर्माण को रुकवाने की कोशिश की और उनके साथ मारपीट की। जमीन विवाद के चलते मारपीट सामने आई है। एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि मामले में छानबीन जारी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 03, 2025, 23:43 IST
Hamirpur (Himachal) News: घोड़ी गांव में जमीन विवाद पर मारपीट #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar