Allu Arjun: अवॉर्ड फंक्शन में पुष्पाराज ने श्रीवल्ली को लगाया गले, अल्लू अर्जुन और रश्मिका का वीडियो वायरल

साउथ की चर्चित फिल्म पुष्पा और पुष्पा 2 को देश भर के दर्शकों ने पसंद किया। इस फिल्म में पुष्पा और श्रीवल्ली के रोल में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना नजर आए। दोनों की जोड़ी काे दर्शकों ने खूब पसंद किया। हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन में रश्मिका और अल्लू अर्जुन मिले। अवॉर्ड फंक्शन में अल्लू अर्जुन काफी देर तक रश्मिका से बातचीत करते रहे। अल्लू अर्जुन ने रश्मिका को लगाया गले वायरल वीडियो में अल्लू अर्जुन ने रश्मिका को सामने से आते देखा तो वह मुस्कुरा दिए। इसके बाद उन्होंने एक्ट्रेस को गले लगाया और काफी देर तक दोनों बात करते रहे। इसके बाद रश्मिका अपनी सीट पर जाकर बैठ गईं। View this post on Instagram A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) फैंस संग सेल्फी क्लिक करवाते दिखे अल्लू और रश्मिका अवॉर्ड फंक्शन से अल्लू और रश्मिका मंदाना के कई वीडियोज वायरल हुए। एक वीडियो में दोनों अलग-अलग फैंस संग सेल्फी क्लिक करवाते नजर आए। रश्मिका ने ताे अपने किसी भी फैन को निराशा नहीं किया, सबसे साथ फोटो क्लिक करवाए। ये खबर भी पढ़ें:Allu Arjun:'आपका प्यार, आपकी मौजूदगी हर दिन खलेगी', दादी कनकारत्नम के निधन के बाद अल्लू अर्जन का भावुक पोस्ट जल्द इन फिल्मों में दिखेंगेरश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन अल्लू अर्जुन इन दिनों एटली के साथ एक फिल्म 'AA22xA6' कर रहे हैं, इसमें दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं। रश्मिका मंदाना के करियर फ्रंट की बात करें तो वह हिंदी फिल्म थामा के अलावा दो साउथ फिल्मों में भी नजर आएंगी। इसमें साउथ फिल्म कुबेरा और गर्लफ्रेंड में शामिल है। इन दिनों रश्मिका अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं, उनका नाम एक्टर विजय देवरकोंडा के साथ जोड़ा जा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 12:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Allu Arjun: अवॉर्ड फंक्शन में पुष्पाराज ने श्रीवल्ली को लगाया गले, अल्लू अर्जुन और रश्मिका का वीडियो वायरल #Entertainment #SouthCinema #National #FilmPushpa #AlluArjun #RashmikaMandanna #SouthFilms #SubahSamachar