Filmfare Awards 2025: 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का एलान, 'लापता लेडीज' को मिले 24 नामांकन, ये रही पूरी लिस्ट
70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की नॉमिनेशन लिस्ट सामने आ गई है। इस बार अवॉर्ड्स का आयोजन अहमदाबाद, गुजरात में होगा। सामने आई अवॉर्ड्स की नामांकन लिस्ट में किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' ने बाजी मारी है। इसे करीब 22 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है, जो सबसे ज्यादा नामांकन हैं। इसके बाद 'स्त्री 2' और 'मैदान' को सबसे ज्यादा नॉमिनेशन मिले हैं। कब होगा आयोजन फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का आयोजन 11 अक्तूबर को आयोजन होगा। कई फिल्मी सितारे इस अवॉर्ड फंक्शन को खास बनाएंगे। बता दें कि अवॉर्ड समारोह में साल 2024 में रिलीज फिल्मों, सितारों, कलाकारों, निर्देशकों और तकनीशियनों को सम्मानित किया जाएगा। यहां देखिए नॉमिनेशन कीपूरी लिस्ट
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 07:58 IST
Filmfare Awards 2025: 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का एलान, 'लापता लेडीज' को मिले 24 नामांकन, ये रही पूरी लिस्ट #Entertainment #National #FilmfareAwards2025 #FilmfareAwards #SubahSamachar