फिल्मी अंदाज में रची साजिश: 50 हजार रुपये में कराई युवक की हत्या, मुंगेली पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

मुंगेली जिले के दाबो गांव के पास हुई सनसनीखेज हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने सुपारी किलिंग का बड़ा राज खोला है। महज नौकरी की दुश्मनी को लेकर 50 हज़ार रुपये की सुपारी देकर युवक की हत्या कराई गई थी। 10 सितंबर 2025 की रात ग्राम दाबो रोड पर नवोदय विद्यालय के सामने हेमप्रसाद साहू अपने साथी हेमचंद साहू के साथ बैठा था। तभी कुछ अज्ञात हमलावर वहां पहुंचे और लोहे की रॉड से हमला कर उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मृतक का मोबाइल और हेमचंद का मोटरसाइकिल लूटकर भाग निकले। हत्या की गंभीरता को देखते हुए एसपी भोजराम पटेल ने विशेष टीम गठित की। एएसपी नवनीत कौर छाबड़ा और एसडीओपी मयंक तिवारी के नेतृत्व में बनी टीम ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर की सूचना के आधार पर संदेही सुनील साहू को पकड़ा। पूछताछ में उसने पूरी साजिश का खुलासा किया। आरोपी सुनील ने बताया कि उसके जीजा नेतराम साहू ने उसे व्हाट्सऐप पर फोटो भेजकर हेमप्रसाद को रास्ते से हटाने की बात कही थी। बदले में ₹50 हज़ार देने का वादा किया। दरअसल, नेतराम का मृतक के परिवार से पुराना विवाद था। धान खरीदी घोटाले का केस दर्ज कराए जाने से वह नौकरी से बर्खास्त हो गया था और इसी रंजिश में उसने हत्या की योजना बनाई। ऐसे रची गई साजिश हत्या से तीन दिन पहले सुनील, शुभम पाल, गौकरण साहू और एक नाबालिग ने मिलकर प्लानिंग की। 10 सितंबर की रात चारों दाबो पहुंचे। मृतक की पहचान की पुष्टि करने के बाद सुनील और शुभम ने लोहे की पाइप से हमला कर हेमप्रसाद को मौत के घाट उतार दिया। गिरफ्तार आरोपी नेतराम साहू (43), निवासी सिल्ली सुनील साहू (20), निवासी पौनी पुसेरा, कबीरधाम शुभम पाल (18), निवासी चकरभांठा, बिलासपुर गौकरण साहू (20), निवासी बड़े पौनी, मुंगेली एक विधि से संघर्षरत बालक

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 19, 2025, 17:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




फिल्मी अंदाज में रची साजिश: 50 हजार रुपये में कराई युवक की हत्या, मुंगेली पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा #CityStates #Chhattisgarh #SubahSamachar