Chamoli News: कर्णप्रयाग नगर पालिका का अंतिम परिसीमन पूरा

फोटो-संवाद न्यूज एजेंसीकर्णप्रयाग। नगर पालिका की ओर से नगर का अंतिम परिसीमन का काम पूरा कर लिया है। परिसीमन का कार्य पूरा करके फाइनल रिपोर्ट शहरी विकास विभाग और जिलाधिकारी को भेज दी गई है। परिसीमन के दौरान वार्डों की संख्या तो पूर्व की भांति रही। लेकिन दो वार्डों को बस स्टेशन वार्ड में जोड़ने से दो वार्डों के भौगोलिक सीमाओं पर भी असर पड़ा है। इसके चलते यहां चुनाव की तैयारी कर रहे वार्ड सभासद के उम्मीदवारों को एक बार फिर नए परिसीमन के हिसाब से तैयारी की गणित गड़बड़ा गई है। वहीं यहां मतदाताओं की संख्या से लेकर आरक्षण पर भी इसका असर पड़ना तय माना जा रहा है। नगर पालिका क सेमी ग्वाड़, देवतोली और सेमी गांव के पालिका से अलग हो गए हैं। इससे पालिका को नगर का परिसीमन करना पड़ा। पालिका की ओर से बस स्टेशन वार्ड की जनसंख्या को पूरा करने के लिए सुभाषनगर गदेरे के पास से और अपर बाजार वार्ड का मंदिर मोहल्ले के कुछ हिस्से को मुख्य बाजार के वार्ड में जोड़ दिया गया है। हालांकि पालिका में पूर्व की भांति सात ही वार्ड है। लेकिन वार्डों की भौगोलिक सीमाएं बदल गई है। इससे यहां वार्ड सभासद की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को भी अब नए परिसीमन के हिसाब से ही तैयारी करनी पड़ रही है। पालिका के अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि अंतिम परिसीमन का कार्य पूरा कर लिया गया हैं। नगर पालिका की कुल जनसंख्या जनसंख्या 8897 हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2024, 17:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamoli News: कर्णप्रयाग नगर पालिका का अंतिम परिसीमन पूरा #FinalDelimitationOfKarnaprayagMunicipality #SubahSamachar