Kotdwar News: आखिरकार दस दिन बाद शुरू हुई नलकूप की मरम्मत
परिवर्तित करनी पड़ी पूर्वी नयार नदी की धारा, तब शुरू हुआ मरम्मत का कामसतपुली। नगर क्षेत्र में पेयजल की आपूर्ति करने वाले नलकूप की दस दिन पूर्व फुंकी मोटर की मरम्मत का काम शुरू होने से अब लोगों को जल्दी ही पेयजल संकट से निजात मिलने की उम्मीद जगी है। नलकूप और उसके आसपास पूर्वी नयार नदी का पानी और मलबा जमा होने से नलकूप की मरम्मत नहीं हो पा रही थी।शनिवार शाम पूर्वी नयार नदी का पानी कम होने पर जल संस्थान ने पोकलेन की मदद से नदी की धारा परिवर्तित कर रविवार से नलकूप की मरम्मत शुरू की जिसके बाद पिछले 10 दिन से चले आ रहे पेयजल संकट से नगर को निजात मिलने की उम्मीद है। नगर में पूर्वी नयार नदी पर उखलेत झूला पुल और हाईवे पुल के नीचे लगे दो नलकूपों से पेयजल आपूर्ति होती है। दस दिन पहले उखलेत पुल के नीचे वाले नलकूप की मोटर फुंक गई थी। इसके बाद से जल संस्थान एकमात्र नलकूप से ही सुबह के समय पानी की आपूर्ति कर रहा था। जिससे नगर के विकास मोहल्ले, बस अड्डे, मुख्य बाजार समेत कई मोहल्लों में पेयजल संकट गहराया हुआ था।जल संस्थान नगर पंचायत और नगर पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र चौहान के निजी टैंकरों की मदद से पानी की आपूर्ति करा रहा था लेकिन यह टैंकर भी सिर्फ सड़कों तक ही सीमित थे। जल संस्थान सतपुली के एसडीओ संजय कुमार का कहना है कि नदी का पानी डायवर्ट कर नलकूप की फुंकी हुई मोटर बदली जा रही है। जल्दी ही नगर की पेयजल आपूर्ति पहले की तरह होने लगेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 19:33 IST
Kotdwar News: आखिरकार दस दिन बाद शुरू हुई नलकूप की मरम्मत #Finally #TheRepairOfTheTubeWellStartedAfterTenDays #SubahSamachar