Hapur News: फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी लापता

गढ़मुक्तेश्वर। नगर में संचालित फाइनेंस कंपनी में कार्यरत कर्मचारी संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गया। कंपनी के अधिकारी ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। जनपद अमरोहा के मौसमपुर निवासी पंकज कुमार ने तहरीर देते हुए बताया कि वह सुगम्या फाइनेंस कंपनी के गढ़ कार्यालय में शाखा प्रबंधक हैं। कंपनी क्षेत्र की महिलाओं को स्वरोजगार करने के लिए कम ब्याज दरों पर ऋण देने का काम करती है। उन्होंने बताया कि कार्यालय में जनपद बुलंदशहर के गांव रहीमपुर निवासी आशीष राना भी काम करता है। 25 अगस्त को आशीष कंपनी के क्षेत्राधिकार के गांवों में किस्त की वसूली करने के लिए गया था। जो रात होने के बाद भी कार्यालय नहीं लौटा। उसके आवास पर पहुंचकर और अन्य साथियों से भी जानकारी की गई, लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चल सका। उसका मोबाइल भी तभी से लगातार बंद चल रहा है। पंकज कुमार ने आशीष की सकुशल बरामदगी की मांग की है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि गुमशुदगी दर्ज कर कर्मचारी की तलाश कराई जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 28, 2025, 22:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hapur News: फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी लापता #FinanceCompanyWorkerMissing #SubahSamachar