UP: बेटी के खाते में मंगवाए थे घूस के रुपये..., तहसीलदार समेत 9 पर FIR; आयुक्त से शिकायत की तो पीड़ित को पीटा

आयुक्त कार्यालय से निकलते ही बदमाशों ने पीड़ित पर हमला कर दिया। पीड़ित ने इस मामले में मार्टीनगंज तहसील के तहसीलदार समेत नौ लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित ने इस मामले में तहसीलदार पर 50 हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाया। पीड़ित का आरोप है कि बंटवारे का निस्तारण करने के लिए तहसीलदार ने अपने बेटी के खाते में ऑनलाइन रुपये मंगाए हैं। खरसहन खुर्द गांव निवासी ओमप्रकाश यादव ने थाने में केस दर्ज कराया है। आरोप है कि 18 फरवरी को हुए जमीन के बंटवारे के विवाद को लेकर वह मंडलायुक्त से मिलने के लिए आए थे। जब आयुक्त कार्यालय से निकले तो मार्टीनगंज के तहसीलदार राजू कुमार ने बदमाशों को भेजकर हमला करवाया। बदमाशों ने उन्हें मारपीटा और गालियां दीं। पीड़ित ने बताया कि बदमाशों ने उन्हें गाड़ी में ले जाने का प्रयास किया, लेकिन वह चिल्लाने लगे, इससे आसपास के लोग जमा हो गए और बदमाश भाग गए। बदमाशों ने उनका फोन भी छीन लिया। ओमप्रकाश यादव ने थाना सिधारी में रिपोर्ट दर्ज कराई है और बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने इस मामले में तहसीलदार राजू कुमार, बेलहरी गांव निवासी अनिल यादव, दीपक यादव, डीहपुर निवासी चंचल यादव, खरसहन खुर्द गांव निवासी प्रवीण यादव, पंकज यादव, प्रमोद यादव, दिनेश यादव व अप्पू यादव के ड्राइवर पर मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 20, 2025, 17:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: बेटी के खाते में मंगवाए थे घूस के रुपये..., तहसीलदार समेत 9 पर FIR; आयुक्त से शिकायत की तो पीड़ित को पीटा #CityStates #Azamgarh #Varanasi #AzamgarhPolice #AzamgarhNews #LatestNews #SubahSamachar