Una News: मैड़ी हादसे में बस चालक के खिलाफ एफआईआर
संवाद न्यूज एजेंसी अंब (ऊना)। उपमंडल के मैड़ी क्षेत्र में वीरवार शाम सड़क हादसे में छात्र की मौत के मामले में पुलिस ने स्कूल बस चालक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई। जानकारी के अनुसार एक निजी स्कूल बस की सामने से आ रहे बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। इससे बाइक सवार छात्र गंभीर रूप से घायल होकर सड़क किनारे गिर गया। अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है।यह हादसा वीरवार को शाम करीब 04:30 बजे मैड़ी से ज्वार सड़क पर हुआ। मैड़ी खास निवासी सुनील कुमार ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उनके पीछे से एक स्कूल बस बहुत तेज गति से आई और सामने से आ रहे मोटरसाइकिल से टकरा गई। टक्कर के बाद बाइक और उसका सवार मृदुल शर्मा जो उसका भतीजा था, वह सड़क किनारे गिर गया। उन्होंने घायल युवक को तुरंत सिविल अस्पताल अंब पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसपी ऊना अमित यादव ने बताया कि पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 28, 2025, 19:52 IST
Una News: मैड़ी हादसे में बस चालक के खिलाफ एफआईआर #FIRAgainstBusDriverInMaidiAccident #SubahSamachar
