धान खरीदी में बाधा: कोरबा जिले में तीन समिति प्रबंधकों पर FIR, कलेक्टर बोले- लापरवाही बर्दाश्त नहीं

खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के तहत कोरबा जिले में धान खरीदी सुचारू रूप से जारी है। इस बीच, आवश्यक सेवा में किसी भी प्रकार की लापरवाही या बाधा को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने तीन समिति प्रबंधकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। सहकारी निरीक्षक की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है और छत्तीसगढ़ अत्यावश्यक सेवा संधारण एवं विच्छिनता निवारण अधिनियम 1979 (एस्मा) के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही, हाथी प्रभावित क्षेत्रों से धान उठाव को प्राथमिकता देने का भी निर्णय लिया गया है। धान खरीदी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: कलेक्टर कलेक्टर अजीत वसंत ने स्पष्ट किया है कि धान खरीदी जैसी महत्वपूर्ण सेवा में किसी भी प्रकार की कोताही, बाधा या शासन के निर्देशों का उल्लंघन किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं होगा। उन्होंने धान खरीदी गतिविधियों की प्रभावी मॉनिटरिंग और पर्यवेक्षण के लिए अनुभाग स्तर पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति के भी निर्देश दिए हैं। तीन प्रबंधकों पर एफआईआर, एस्मा के तहत कार्रवाई आदिम जाति सेवा सहकारी समिति, छुरीकला के वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक दीपक सिंह कंवर द्वारा की गई शिकायत के अनुसार, कर्मचारी अशोक कुमार दुबे पर जानबूझकर ड्यूटी से अनुपस्थित रहने और अन्य कर्मचारियों को भी कार्य करने से रोकने का आरोप है। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके अतिरिक्त, विकासखंड पाली अंतर्गत आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के प्रभारी संस्था प्रबंधक नरेन्द्र कश्यप (निरधि) और कमल दुबे (चैतमा) पर भी आदेश के बावजूद धान खरीदी ड्यूटी से अनुपस्थित रहने और अन्य कर्मचारियों के कार्य में बाधा डालने का आरोप है। सहकारी निरीक्षक भूपेन्द्र कुमार साहू ने इन दोनों के खिलाफ भी पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इन सभी मामलों में छत्तीसगढ़ अत्यावश्यक सेवा संधारण एवं विच्छिनता निवारण अधिनियम 1979 (एस्मा) का उल्लंघन माना गया है। प्रशासन ने पहले ही चेतावनी जारी की थी कि खरीदी कार्य में बाधा डालना दंडनीय अपराध है और एस्मा के तहत बिना वारंट गिरफ्तारी का प्रावधान भी है। हाथी प्रभावित क्षेत्रों को प्राथमिकता बैठक में कलेक्टर ने विशेष रूप से निर्देशित किया कि यदि हाथी प्रभावित क्षेत्रों में धान खरीदी हेतु डिलीवरी ऑर्डर (डीओ) जारी हो गया है, तो ऐसे क्षेत्रों से धान का उठाव प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। इन केंद्रों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। धान खरीदी की मॉनिटरिंग हेतु नोडल अधिकारियों की नियुक्ति खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 अंतर्गत धान खरीदी अवधि के दौरान धान खरीदी से संबंधित कार्यों की मॉनिटरिंग एवं पर्यवेक्षण हेतु अनुभाग स्तर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को नोडल अधिकारियों के रूप में नियुक्त किया गया है। जारी आदेश के अनुसार अनुविभाग कोरबा हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोरबा सरोज महिलांगे, अनुविभाग कटघोरा हेतु तन्मय खन्ना (आईएएस), अनुविभाग पोड़ी-उपरोड़ा हेतु तुलाराम भारद्वाज तथा अनुविभाग पाली हेतु सीमा पात्रे को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। धान खरीदी की वर्तमान स्थिति जिले के 41 सहकारी समितियों के 65 धान उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से किसानों से धान उपार्जन किया जा रहा है। जिला खाद्य अधिकारी जी एस कंवर के अनुसार, सोमवार, 17 नवंबर को जिले में 2 किसानों से कुल 57.20 क्विंटल धान की खरीदी की गई। पाली के बक्साही सहकारी समिति में 30 क्विंटल और उतरदा समिति में 27.20 क्विंटल धान खरीदी हेतु टोकन जारी किया गया था। धान खरीदी के पहले दिन से अब तक जिले में कुल 4 किसानों से 97.20 क्विंटल धान का विक्रय हुआ है। उपार्जन केन्द्रों में किसानों का स्वागत और अभिनंदन किया गया, और उनकी उपज की समर्थन मूल्य पर बिक्री होने पर किसानों में खुशी देखी गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 18, 2025, 10:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




धान खरीदी में बाधा: कोरबा जिले में तीन समिति प्रबंधकों पर FIR, कलेक्टर बोले- लापरवाही बर्दाश्त नहीं #CityStates #Korba #KorbaNews #CgNews #ChhattisgarhNews #SubahSamachar