IPS Y Puran Kumar Suicide Case: ADGP वाई पूरण कुमार की आत्महत्या मामले में DGP समेत 13 अधिकारियों पर FIR दर्ज
IPS Y Puran Kumar Suicide Case: हरियाणा के 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी एडीजीपी वाई पूरण कुमार की मौत मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर समेत 13 अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पूरण कुमार ने अपने सुसाइड नोट में डीजीपी शत्रुजीत कपूर, रोहतक के एसएसपी समेत कुल 13 अधिकारियों के नाम लिखे थे। चंडीगढ़ पुलिस ने हरियाणा के DGP शत्रुजीत सिंह कपूर और रोहतक के SP नरेंद्र बिजारनिया के खिलाफ दिवंगत IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार की पत्नी IAS अधिकारी अमनीत पूरन कुमार की शिकायत पर FIR दर्ज की है। 7 अक्टूबर को चंडीगढ़ स्थित आवास पर मृत पाए गए IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार की पत्नी IAS अधिकारी अमनीत पूरन कुमार की शिकायत पर यह FIR दर्ज की गई है। बता दें कि, वाई पूरण कुमार ने मंगलवार को अपने चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित घर में निजी सुरक्षा अधिकारी की सर्विस रिवॉल्वर से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मौके से अंग्रेजी में लिखा आठ पेज का सुसाइड नोट और एक पेज की वसीयत मिली है। खबरों के मुताबिक, सुसाइड नोट में सात-आठ आईपीएस और दो आईएएस अधिकारियों का जिक्र करते हुए उन पर तंग करने का आरोप लगाया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 10, 2025, 13:34 IST
IPS Y Puran Kumar Suicide Case: ADGP वाई पूरण कुमार की आत्महत्या मामले में DGP समेत 13 अधिकारियों पर FIR दर्ज #IndiaNews #National #HaryanaIpsOfficerYPuranKumarFoundDead #IpsOfficerAdgpYPuranKumar #HaryanaIpsYPuranKumarDeath #HaryanaAdgpYPuranKumarIps #YPuranKumarIpsHaryanaSuicide #IpsOfficerYPuranKumarDiesBySuicide #TopNewsIpsYPuranKumarHaryana #PuranKumarIpsHaryana #HaryanaIpsYPuran #HaryanaAdgpYPuranKumar #SubahSamachar