Agra News: महिलाओं को फोन करके अश्लील बातें करता है सिपाही, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज
फिरोजाबाद में तैनात एक सिपाही पर महिलाओं को परेशान करने का आरोप लगाया गया है। मामले में कोर्ट के आदेश पर थाना शाहगंज में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसमें कहा गया है कि सिपाही अश्लील बातें करता है। परिवार के लोगों को फर्जी मुकदमे में जेल भेजने की धमकी देता है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शाहगंज क्षेत्र के रहने वाले पीड़ित का कहना है कि उसके परिवार की तीन महिलाओं को फोन करके सिपाही शिशुपाल अश्लील बात करता है। उसे फोन करने के लिए मना किया, लेकिन वो माना नहीं। पहले गोली मारने की धमकी दी। इसके बाद मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कहने लगा। इससे पीड़ित परिवार दहशत में है। पुलिस चौकी और एसएसपी ऑफिस में शिकायती पत्र देने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। शिशुपाल पूर्व में थाना शाहगंज में तैनात था। तब उसने यह हरकत की थी। अब फिरोजाबाद में तैनात है। पीड़ित ने कोर्ट में प्रार्थनापत्र दिया। थाना शाहगंज के प्रभारी निरीक्षक समरेश सिंह का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर छेड़छाड़, धमकी सहित आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी सिपाही फिरोजाबाद में तैनात बताया गया है। मामले में साक्ष्य संकलन किया जाएगा। इसके बाद कार्रवाई होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2022, 21:46 IST
Agra News: महिलाओं को फोन करके अश्लील बातें करता है सिपाही, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज #CityStates #Agra #Firozabad #UttarPradesh #Constable #Police #SubahSamachar