Firozabad News: मेयर, आईएएस अधिकारी और पार्षद की छवि खराब करने के आरोप में महिला पर प्राथमिकी दर्ज

- वार्ड 19 के पार्षद की तहरीर पर आईटी के साथ एससी-एसटी एक्ट भी लगासंवाद न्यूज एजेंसीफिरोजाबाद। वार्ड 19 (फुलवाड़ी) क्षेत्र के पार्षद देवेंद्र कुमार ने एक महिला के खिलाफ थाना दक्षिण में मेयर, आईएएस अधिकारी घनश्याम मीणा और स्वयं उनकी छवि धूमिल करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोप है कि छवि धूमिल करने के लिए गलत तथ्यों के साथ वीडियो बनाकर प्रसारित की। प्राथमिकी में पुलिस ने आईटी और एससी-एसटी एक्ट की धाराओं को भी शामिल किया है।शिकायतकर्ता देवेंद्र सिंह राजपूत (पार्षद) ने आरोप लगाया है कि महिला रीना खान ने 25 नवंबर को दोपहर 1 बजे उनके वार्ड-19 फुलवाड़ी क्षेत्र में सड़क निर्माण को लेकर सोशल मीडिया पर महापौर कामिनी राठौर और घनश्याम मीणा (आईएएस) के साथ उनकी छवि खराब करने की कोशिश की। रीना खान ने तीनों पर भ्रष्टाचार के निराधार आरोप लगाए हैं। पार्षद ने यह भी दावा किया है कि वह अनुसूचित जाति से हैं, इसलिए उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। सड़क निर्माण के आरोपों पर पार्षद ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि सड़क कहीं से भी खराब नहीं है, केवल साइड में नींव नहीं भरी थी। ठेकेदार ने ब्रेन हेमेज होने के कारण कुछ समय मांगा है और जल्द ही काम पूरा करने की बात कही है। सीओ सिटी प्रवीण तिवारी के अनुसार तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 26, 2025, 18:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Firozabad News: मेयर, आईएएस अधिकारी और पार्षद की छवि खराब करने के आरोप में महिला पर प्राथमिकी दर्ज #FIRFiledAgainstWomanForDefamingMayor #IASOfficerAndCouncillor #SubahSamachar