Lucknow News: अंसल कंपनी पर 29.90 लाख की ठगी का एक और केस, अब 243 वीं कार्रवाई

- दो पीड़ितों से प्लॉट के नाम पर ठगी करने का आरोप- सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने दर्ज किया केस संवाद न्यूज एजेंसीलखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मंगलवार को अंसल कंपनी के खिलाफ 29.90 लाख की ठगी की एक और एफआईआर दर्ज हुई है। कंपनी के अधिकारियों व कर्मियों पर दो पीड़ितों से प्लॉट के नाम पर ठगी करने का आरोप है। इसके साथ ही अब शहर भर के थानों में दर्ज मामलों की संख्या 243 हो गई है।इटावा के सिविल लाइन निवासी संजीव कुमार यादव के मुताबिक 2010 में उन्होंने व उनकी परिचित रोहनी खुराना ने संयुक्त रूप से अंसल कंपनी में सुशांत गोल्फ सिटी स्थित साइट में दो प्लॉट 29.90 लाख में बुक कराए थे। दोनों ने कंपनी में भुगतान भी किया था। मगर उन्हें कब्जा नहीं मिला। 2024 में उन्हें व परिचित को पता चला कि उन्होंने जो प्लॉट बुक कराए थे वे विवादित स्थल पर हैं। मामले में जब दोनों ने अंसल कंपनी के अधिकारियों व कर्मियों से शिकायत की तो उन्हें दूसरे स्थान पर प्लॉट आवंटित करने की बात कही गई। इसके बावजूद पीड़ितों के नाम पर रजिस्ट्री नहीं हुई। ऐसे में संजीव ने सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस से शिकायत की। इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह के मुताबिक मामले की तफ्तीश की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 24, 2025, 16:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lucknow News: अंसल कंपनी पर 29.90 लाख की ठगी का एक और केस, अब 243 वीं कार्रवाई #Lucknow #Police #Fraud #Ansal #FIR #SubahSamachar