Bhopal News: भीम आर्मी नेता के खिलाफ भोपाल में एफआईआर, रेलवे की अव्यवस्था को लेकर किया था पोस्ट
भीम आर्मी के नेता के खिलाफ भोपाल के साइबर क्राम सेल में प्रकरण दर्ज किया गया है। भीम आर्मी के नेता सुनील अस्तेय के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू कर दी है। प्रकरण दर्ज किए जाने के बाद अस्तेय ने कहा कि मैं जनता की आवाज उठाने के कारण मिलने वाली हर सजा को स्वीकार करता हूं, मैं फांसी में भी चढ़ने को तैयार हूं। जानकारी के अनुसार अस्तेय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर रेल मंत्री अश्विन वैष्णव और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को टैग करते हुए सवाल किया था कि दीपावली और छठ पूजा के मौके पर केंद्र सरकार ने बिहार व पूर्वांचल के लिए 1200 ट्रेनों चलाने का वादा किया था, लेकिन भारी भीड़ रेलवे स्टेशनों पर लगी है। ट्रेनें कहा हैं अस्तेय ने मुंबई के कल्याण रेलवे स्टेशन का वीडियो सोशल मीडिया में साझा करते हुए पीएम और रेल मंत्री को टैग कर केंद्र सरकार पर सवाल उठाए थे। अस्तेय ने लगातार तीन से चार पोस्ट ट्रेन के संबंध में की थी। इसके बाद आरपीएफ सक्रिय हुई और इसे भ्रामक पोस्ट बताते हुए संज्ञान में लिया। अस्तेय ने अपनी पोस्ट में लिखा था कि मुंबई के कल्याण रेलवे स्टेशन का यह दृश्य हमारी आंखों के सामने सच दिखा रहा है। उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग जान जोखिम में डालकर, भीड़ और गर्मी के बीच घर लौटने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। जनता के लिए दिया गया वादा अधूरा और केवल प्रचार तक सीमित रह गया है। केवल घोषणाओं से नहीं, व्यावहारिक कदमों से जनता का भरोसा जीता जा सकता है। इस पोस्ट को भ्रामक और केंद्र सरकार तथा रेल मंत्रालय की प्रतिष्ठा को धूमिल करने के साथ जन भावनाओं को भड़काने वाला मानते हुए भोपाल में शिकायत दर्ज कराई। भोपाल आरपीएफ में पदस्थ उप निरीक्षक प्रभुनाथ तिवारी की शिकायत पर पुलिस ने अस्तेय पर प्रकरण दर्ज किया है। आरपीएफ एसआई द्वारा दिए गए आवेदन में लिखा है कि त्योहारों के दौरान करोड़ों यात्री रेल सेवाओं पर निर्भर रहते हैं, ऐसे में इस तरह के मिथ्या पोस्ट सार्वजनिक शांति भंग करने, अफवाह फैलाने और सरकार के प्रति अविश्वास पैदा करने का प्रयास है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 21:51 IST
Bhopal News: भीम आर्मी नेता के खिलाफ भोपाल में एफआईआर, रेलवे की अव्यवस्था को लेकर किया था पोस्ट #CityStates #Crime #Bhopal #MadhyaPradesh #SunilAstey #BhimArmy #CyberCrimeCell #Rpf #MisleadingPost #SocialMediaControversy #KalyanRailwayStation #SubahSamachar
