Meerut News: ड्रिप लाइन काटने पर ठेकेदार पर प्राथमिकी दर्ज
मुंडाली। गांव भगवानपुर चट्टावन निवासी धर्मवीर सिंह तोमर ने मुंडाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई कि उसका ट्यूबवेल गांव में ही गढ़ रोड पर भट्ठे के पीछे है। ट्यूबवेल से अपने खेतों तक अंडरग्राउंड पाइपलाइन ड्रिप सिस्टम ठेकेदार नकुल निवासी भटीपुरा थाना किठौर से लगवाया था। ठेकेदार ने 28 अक्तूबर को अपने सहकर्मियों को ड्रिप लाइन हटवाने के लिए भेजा परंतु उसके परिजनों द्वारा मना दिया। इसके बाद 29 अक्तूबर को ठेकेदार ने सहकर्मियों को ड्रिप लाइन हटाने के लिए भेजा। परिजनों ने फिर मना कर दिया। 30 अक्तूबर को परिजनों द्वारा मना करने के बावजूद ठेकेदार के सहकर्मियों ने अंडरग्राउंड पाइपलाइन ड्रिप सिस्टम को काट लिया। ठेकेदार से शिकायत की तो उसने गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। पाइप लाइन कटने से ट्यूबवेल की मोटर फुंक गई तथा बोरिंग खराब हो गया। इसमें करीब दो लाख का नुकसान हो गया। पीड़ित ने ठेकेदार नकुल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 03, 2025, 16:34 IST
Meerut News: ड्रिप लाइन काटने पर ठेकेदार पर प्राथमिकी दर्ज #FIRLodgedAgainstContractorForCuttingDripLine #SubahSamachar
