Amethi News: मणप्पुरम कंपनी पर 12 लाख के जेवर व 9.94 लाख नकदी हड़पने का आरोप
- पूर्व ब्रांच मैनेजर पर असली की जगह नकली चेन लौटाने का आरोप - विकासनगर पुलिस ने दो नामजद व कर्मियों पर दर्ज किया केस संवाद न्यूज एजेंसीलखनऊ। गोमतीनगर के विकल्प खंड निवासी अमित कुमार पाठक ने मणप्पुरम फाइनेंस की शाखा विकासनगर के दो अधिकारियों व अन्य कर्मियों पर उनकी 12 लाख की सोने की चेन और 9.94 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। मंगलवार को विकासनगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा में एफआईआर दर्ज की है। मूलरूप से गोरखपुर के मटियारी निवासी अमित के मुताबिक 22 जुलाई 2024 को उन्होंने विकासनगर स्थित कंपनी में 12 लाख की सोने की आठ चेन गिरवी रख कर एक साल के लिए 8.58 लाख रुपये का लोन लिया था। उस समय ब्रांच मैनेजर अनुराग सिंह थे। 11 फरवरी 2025 को अमित ने परिचित सराफ दिनेश सोनी से 9.94 लाख रुपये लेकर कंपनी में जमा करके लोन खत्म कर दिया था। जब पीड़ित परिचित के साथ कंपनी में गिरवी चेन छुड़ाने पहुंचे तो उन्हें वहां ब्रांच मैनेजर पंकज द्विवेदी मिले। अमित का आरोप है कि जब पंकज ने उन्हें चेन लौटाईं तो वे नकली निकलीं। पीड़ित ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। ऐसे में पंकज व अन्य कर्मियों ने कार्रवाई न करने और जल्द ही असली चेन लौटाने की बात कही। मगर अभी तक आरोपियों ने उन्हें चेन लौटाई। अमित का आरोप है कि पू्र्व ब्रांच मैनेजर अनुराग सिंह, पंकज व अन्य कर्मचारियों ने उनकी सोने के चेन और 9.94 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित ने विकासनगर पुलिस से शिकायत की। थानाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह के मुताबिक मामले की विवेचना दरोगा आनंद कुमार यादव कर रहे हैं, जाे भी साक्ष्य सामने आएंगे उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी। पहले भी दर्ज हो चुका है पूर्व ब्रांच मैनेजर पर केस मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी के एरिया हेड पश्चिम बंगाल निवासी शुभम देय ने विकासनगर शाखा के पांच कर्मियों पर 43 लाख का सोना हड़पने का आरोप लगाया था। मामले में रायबरेली के उदवामऊ निवासी पूर्व ब्रांच मैनेजर अनुराग सिंह, प्रतापगढ़ के काशीपुर में रहने वाले सहायक ब्रांच हेड सतीश सिंह, प्रतापगढ़ के ही जूरियर स्टाफ अमन सिंह, हरदोई के बिलग्राम निवासी पंकज द्विवेदी ब्रांच हेड व बाराबंकी के महमूदपुर में रहने वाले सोमनाथ यादव पर केस दर्ज हुआ था। पुलिस उस मामले की भी तफ्तीश कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 24, 2025, 16:21 IST
Amethi News: मणप्पुरम कंपनी पर 12 लाख के जेवर व 9.94 लाख नकदी हड़पने का आरोप #Lucknow #Crime #Police #Fraud #Case #SubahSamachar