Bareilly News: क्रूरता की हद पार... भौंकने पर पिल्ले का मुंह फाड़ा, युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
बरेली के सुभाषनगर थाना क्षेत्र में एक सिरफिरे ने पशु क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। पिल्ला उस पर भौंका तो सिरफिरे ने उसका मुंह फाड़ दिया। पीएफए (पीपुल फॉर एनिमल) के धीरज पाठक ने सुभाषनगर थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। धीरज ने पुलिस को बताया कि मंगलवार शाम उनको सूचना मिली कि भौंकने की वजह से करगैना निवासी सूरज कश्यप ने एक पिल्ले का मुंह अपने हाथों से फाड़ दिया है। जब धीरज मौके पर पहुंचे तो सूरज और उसके परिवार ने उनसे ही झगड़ा शुरू कर दिया। धीरज ने थाने जाकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 10, 2025, 21:01 IST
Bareilly News: क्रूरता की हद पार... भौंकने पर पिल्ले का मुंह फाड़ा, युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज #CityStates #Bareilly #AnimalCruelty #Crime #Police #SubahSamachar