Balrampur News: मिट्टी खुदाई में ब्लॉक प्रमुख समेत तीन पर एफआईआर
बलरामपुर। उतरौला थाने में मिट्टी की खुदाई करने के मामले में श्रीदत्तगंज ब्लॉक प्रमुख हेमंत जासवाल समेत तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि ब्लॉक प्रमुख ने मामले में किसी तरह से शामिल होने से इन्कार किया है। कहा कि परिवार का आपस में भूमि विवाद है, उसमें उनका नाम साजिश के तहत घसीटा जा रहा है। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव निवासी सूर्य प्रताप सिंह ने एसपी को प्रार्थनापत्र देकर बताया कि उनकी पाही कस्बा ग्राम रामपुर बगनहा थाना उतरौला में हैं। उनकी भूमि में सागौन के पेड़ लगे थे, आरोप लगाया कि 03 फिट गहराई तक की मिट्टी को उदय पाल सिंह उर्फ चंदय सिंह निवासी बगनहा थाना उतरौला, ब्लाॅक प्रमुख श्रीदत्तगंज व पवन जेसीबी से खोदवा कर उठा ले गए हैं। अरोप लगाया कि जब इसकी जानकारी प्रमुख को दी तो उन्होंने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। वहीं ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि जिस दिन सूर्य प्रताप सिंह ने उनसे मिलने की बात एफआईआर में दर्ज कराई है, उस दिन वह महाकुंभ गए थे। बताया कि वह भी एसपी से मिलकर अपना पक्ष रखेंगे। जमीन किसकी है यह राजस्व विभाग तय करेगा, इसके लिए भी उन्होंने एसडीएम से बात की है। फिलहाल उतरौला थाने के प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 19, 2025, 19:58 IST
Balrampur News: मिट्टी खुदाई में ब्लॉक प्रमुख समेत तीन पर एफआईआर #UpNews #BalrampurNews #SubahSamachar