Prayagraj : इलाहाबाद विवि कुलपति की गाड़ी पर पथराव मामले में 62 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति की गाड़ी पर पथराव के मामले में दो नामजद समेत 62 पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोप है कि पथराव से पहले गाड़ी का पीछा कर उन्हें डराने व जान को खतरा पहुंचाने का भी प्रयास किया गया। कुलानुशासन प्रो. हर्ष कुमार की ओर से दी गई तहरीर में बताया गया है कि 19 जनवरी को कुलपति की अध्यक्षता में सीनेट हाल में हाॅस्टल संरक्षकों, अधीक्षकों संग बैठक चल रही थी। आरोप है कि इस दौरान सत्यम कुशवाहा व आशुतोष पटेल 50-60 अन्य संग आए और नारेबाजी, गालीगलौज करते हुए उपद्रव किया। मीटिंग के बाद सत्यम ने कुलपति को कार में बैठने से रोकने का प्रयास किया। साथ ही कार में बैठकर जाने पर पथराव किया। तहरीर में यह भी बताया गया है कि सत्यम विवि का छात्र नहीं है। कर्नलगंज इंस्पेक्टर राममोहन राय ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है। प्रॉक्टोरियल टीम को धमकाया, छात्र पर केस इविवि में कुलानुशासक टीम को जान से मारने की धमकी देने व गालीगलौज के आरोप में छात्र आनंद कुमार मिश्र पर केस दर्ज किया गया है। प्रॉक्टर हर्ष कुमार ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि परिसर में चेकिंग के दौरान आईकार्ड मांगने पर गालीगलौज करते हुए धमकी दी गई। पुलिस ने बताया कि जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2023, 22:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Prayagraj : इलाहाबाद विवि कुलपति की गाड़ी पर पथराव मामले में 62 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज #CityStates #Prayagraj #AllahabadUniversity #AllahabadUniversityNews #AllahabadUniversityOfficialWebsite #SubahSamachar