जीरकपुर के छतबीड़ जू में लगी आग: पर्यटकों को घुमाने वाली 19 इलेक्ट्रिक गाड़ियां जली, दर्शकों की एंट्री रोकी गई
जीरकपुर के महेंद्र चौधरी जूलॉजिकल पार्क (छतबीड़ जू) में पर्यटकों को घुमाने के लिए खड़ी इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों (फेरी) को मंगलवार सुबह अचानक आग लग गई। इससे पहले कि चिड़ियाघर के कर्मचारी कुछ समझ पाते आग ने वहां खड़ी अधिकतर गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसा मंगलवार सुबह करीब 8 बजे हुआ। आग में 19 इलेक्ट्रिक वाहन जलकर राख हो गए चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड के अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही मोहाली, डेराबस्सी और जीरकपुर के दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। लेकिन इस आग में लाखों रुपये का नुकसान होने की संभावना है। पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी जांच कर रहे हैं। फिलहाल सुरक्षा कर्मियों की ओर से दर्शकों को चिड़ियाघर में नहीं जाने दिया जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 13:07 IST
जीरकपुर के छतबीड़ जू में लगी आग: पर्यटकों को घुमाने वाली 19 इलेक्ट्रिक गाड़ियां जली, दर्शकों की एंट्री रोकी गई #CityStates #Mohali #ZirakpurMahendraChaudharyZoologicalPark #ChhatbirZoo #SubahSamachar
