Aligarh: एसी कंप्रेशर फटा, पेट्रोल पंप के पास घर में लगी आग, दूर तक फैला धुआं, दहशत में घिरा रहा हाथरस अड्डा
दोपहर को साढ़े तीन बजे के करीब पेट्रोल पंप से सटे पंप स्वामी के ही घर में एसी का कंप्रेशर फटने से आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया। क्योंकि पेट्रोल पंप सटा हुआ था लिहाजा दहशत फैल गई। कर्मचारियों ने घर में रखे सिलिंडर निकाले। दूर तक धुएं का गुबार नजर आने लगा। दमकल ने करीब सवा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान हाथरस अड्डा इलाका दहशत में घिरा रहा। चूंकि यह घटना आगरा रोड के किनारे की थी लिहाजा ट्रैफिक भी थम गया। लंबा जाम लग गया। हाथरस अड्डा निवासी प्रबल प्रताप सिंह और मुन्ना ठाकुर का घर उनके पेट्रोल पंप के बगल में ही है। 27 सितंबर दोपहर करीब 3:30 बजे घर के अंदर के कमरे में कोई नहीं था। बराबर के कमरे में उनकी मां थीं, जबकि मुन्ना ठाकुर की पत्नी, बेटी व दो बेटे ऊपर के हिस्से में थे। मुन्ना भी घर में आराम कर रहे थे। इसी दौरान एसी का कंप्रेशर अचानक से फटकर बेड पर जा गिरा। कुछ ही देर में उससे बेड में आग लग गई। कमरे में लगीं पीवीसी सीट के जरिये आग बढ़ते हुए आसपास के कमरों में पहुंचने लगी। कुछ देर में आग की लपटें व धुआं घर के बाहर आने लगा। इस पर परिजन भी बाहर आ गए। बगल में पंप का स्टाफ भी घबरा गया। पेट्रोल पंप पास में होने की वजह से दहशत की स्थिति बन गई। आग में बेड सहित घर में रखा सामान, फर्नीचर, कपड़े, बिस्तर आदि जल गए। गनीमत रही कि आग घर से बाहर नहीं आई। सीएफओ मुकेश कुमार ने बताया कि आग एसी का कंप्रेशर फटने से लगी थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 08:37 IST
Aligarh: एसी कंप्रेशर फटा, पेट्रोल पंप के पास घर में लगी आग, दूर तक फैला धुआं, दहशत में घिरा रहा हाथरस अड्डा #CityStates #Aligarh #FireInHouse #AcCompressorBlast #HathrasAddaAligarh #HathrasAddaPetrolPump #AligarhNews #AligarhLatestNews #AligarhNewsInHindi #SubahSamachar