Una News: बसाल-पनोह जंगल में भड़की आग, इंदौरा एक्सप्रेस ट्रेन रोकनी पड़ी

जंगल में लगी आग की लपटें ट्रैक के पास पहुंची एहतियात के लिए 18 मिनट चुरुडू में रोकी इंदौर एक्सप्रेस ट्रेनअग्निशमन की नहीं पहुंच पाई गाड़ी, रेलवे कर्मियों ने पाया आग पर काबू संवाद न्यूज एजेंसीऊना। बसाल-पनोह के बीच जंगल में भड़की आग से इंदौरा एक्सप्रेस कुछ समय के लिए रोकनी पड़ी। तेज हवाओं के चलते आग की लपटें रेलवे ट्रैक तक जा पहुंचीं। एहतियात के लिए इंदौरा एक्सप्रेस ट्रेन को चुरुडू में रोका गया। करीब 18 मिनट तक ट्रेन यहां रुकी। इससे यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। जंगल में रास्ता न होने पर अग्निशमन विभाग की गाड़ी नहीं पहुंच पाई। रेलवे कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इसके बाद ट्रेन का संचालन हुआ। जंगल में लगी आग की लपटें तेज हवाओं के चलते ट्रैक के पास जा पहुंचीं। जानकारी के अनुसार शरारती तत्वों ने बसाल-पनोह के बीच जंगल में आग लगा दी। दौलतपुर से दोपहर 3:04 बजे चली 19412 साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन सुरक्षित यहां से गुजर गई लेकिन ट्रैक की ओर बढ़ रही आग की लपटों को देखते हुए ट्रेन में मौजूद कर्मियों ने इसकी जानकारी स्टेशन में दी। ऐसे में पीछे से आ रही इंदौरा एक्सप्रेस ट्रेन को रोकना पड़ा। अंब से दोपहर 3:30 बजे 64564 इंदौरा एक्सप्रेस ट्रेन रवाना हुई। आग लगने से ट्रेन को चुरुड़ू स्टेशन में ठहराव दिया गया। इस दौरान नजदीकी स्टेशन से रेलवे कर्मचारियों को मौके पर भेजा गया। कर्मियों ने ट्रैक के पास लगी आग पर काबू पाया। करीब 18 मिनट तक ट्रेन चुरुडू में रुकी। आग बुझाने के बाद ट्रेन का संचालन हुआ। इससे पहले भी इस ट्रैक पर वंदेभारत ट्रेन के साथ हादसा हो चुका है। शरारती तत्वों की ओर से वंदे भारत ट्रेन पर पथराव किया गया था। इस पर स्थानीय एवं रेलवे कर्मियों की ओर से जांच की गई थी। वहीं, अंबाला से भी रेलवे पुलिस पहुंची थी। लेकिन, उनकी रिपोर्ट में यही पाया गया कि शरारती तत्वों ने ऐसा काम किया गया है। पुलिस पुख्ता सुबूत जुटाने में असमर्थ रही। शरारती तत्वों की ओर से लगाई गई आग के चलते ट्रेन के साथ हादसा हो सकता था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 13, 2025, 19:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: बसाल-पनोह जंगल में भड़की आग, इंदौरा एक्सप्रेस ट्रेन रोकनी पड़ी #FireBreaksOutInBasal-PanohForest #IndoraExpressTrainHadToBeStopped #SubahSamachar