Panipat News: कारपेट फैक्टरी में लगी आग, माल जला

पानीपत। उग्राखेड़ी रोड स्थित कारपेट की एक फैक्टरी में आग लग गई। इसमें कच्चा और तैयार माल जल गया। वहीं फैक्टरी की बिल्डिंग भी क्षतिग्रस्त हो गई। रविवार को अवकाश के चलते फैक्टरी बंद थी। सामान्य दिनों में करीब 20 लोग फैक्टरी में काम करते हैं। दमकल कर्मचारियों ने करीब 10 गाड़ियों की मदद से पांच घंटे बाद आग पर काबू पाया।कारपेट फैक्टरी में आग दोपहर करीब 12 बजे लगी। दमकल विभाग की टीम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। कारपेट होने के चलते आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया। दमकल कर्मचारियों ने एक के बाद 10 गाड़ियों की मदद ली। इसके बाद शाम करीब पांच बजे आग पर काबू पाया जा सका। वरिष्ठ दमकल कर्मचारी अमित गोस्वामी ने बताया कि फैक्टरी में सामान्य रूप से 20 लोगों के काम करने बारे में बताया गया है। रविवार को छुट्टी के चलते कोई कर्मचारी नहीं था। फैक्टरी मालिक की सूचना मिलते मौके पर पहुंच गई थी। आग में काफी सामान जला है।कारपेट फैक्टरी में लगी आग, दस गाड़ियों की मदद से पाया काबू आग में काफी सामान जला है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 19, 2025, 06:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: कारपेट फैक्टरी में लगी आग, माल जला #FireBreaksOutInCarpetFactory #GoodsBurnt #SubahSamachar