Hathras News: किसान के घेर में लगी आग, आठ मवेशी झुलसे, 22 कट्टे गेहूं के जलकर राख
हसायन में सलेमपुर क्षेत्र के गांव नगला बदलू में किसान के घेर में आग लग गई। हादसे में आठ मवेशी झुलस गए। दमकल कर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। हादसे में किसान का काफी नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। गांव के भगवान सिंह 11 नवंबर की सुबह परिवार के साथ खेत में बुवाई के लिए गए हुए थे। घर पर उनकी मां प्रेमा देवी मौजूद थीं। प्रेमा देवी ने देखा कि घेर में रखे भूसे से धूंआ उठ रहा है। उन्होंने आस-पड़ोसियों को खबर की। पड़ोसियों की मदद से भुस के ढेर पर पानी डालकर आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। अंदर ही अंदर सुलगने के कारण थोड़ी ही देर में आग की ऊंची लपटें उठने लगी। वहां भगदड़ मच गई। घेर में ही बनी तीनों बुर्जियों में आग लग गई। घर का पिछला हिस्सा भी चपेट में आ गया। आग की तेज लपटों के कारण ग्रामीण मवेशियों को नहीं खोल सके। इस हादसे में आठ मवेशी झुलस गए, जिनमें तीन गंभीर रूप से झुलसे। इसके साथ ही धान की पुआल पराली व 22 कट्टे गेहूं के जलकर राख हो गए। सूचना पर पहुंची दमकल ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया। हादसे से परिवार सदमे में है। सीओ जेएन अस्थाना ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने की वजह पता नहीं चली है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 22:09 IST
Hathras News: किसान के घेर में लगी आग, आठ मवेशी झुलसे, 22 कट्टे गेहूं के जलकर राख #CityStates #Hathras #Gher #AagLagi #NaglaBadlu #SalempurHathras #HasayanHathras #HathrasNews #SubahSamachar
