Mumbai: कुर्ला वेस्ट में शिवाजी मंडई के पास लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां
मुंबई के कुर्ला पश्चिम क्षेत्र में शिवाजी मंडई के पास आग लग गई। आग की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। यह जानकारी बीएमसी ने दी। बीएमसी के मुताबिक कुर्ला में आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। 12 जनवरी को भी लगी थी आग बृहन्मुंबई नगर निगम(बीएमसी) ने 12 जनवरी को कहा कि इससे पहले दमकल विभाग के अधिकारियों ने मुंबई के बायकुला इलाके में एक दो मंजिला इमारत में लगी आग पर काबू पाया था। बीएमसी ने एक बयान में कहा, मुंबई के बायकुला इलाके में बीजे मार्ग दगड़ी चॉल में दो मंजिला इमारत के एक कमरे में आग लग गई थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 23, 2023, 03:49 IST
Mumbai: कुर्ला वेस्ट में शिवाजी मंडई के पास लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां #IndiaNews #National #FireBreaks #ShivajiMandai #KurlaWest #Mumbai #Maharashtra #BrihanmumbaiMunicipalCorporation #Bmc #FireTenders #SubahSamachar