Jodhpur News: चूड़ी गोदाम और केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, एयर फोर्स और मिलिट्री की दमकलों से भी मांगी मदद

शहर में गुरुवार रात आखलिया सूरसागर स्थित कबीर नगर में चूड़ियों की फैक्ट्री और माता का थान स्थित गैस गोदाम के पास केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई। आग बुझाने के लिए दमकल कर्मियों को खासी मेहनत करनी पड़ी। देर रात एयर फोर्स और मिलिट्री के दमकलों से भी मदद मांगी गई। जानकारी के अनुसार कबीर नगर स्थित एक चूड़ी फैक्ट्री में गुरुवार रात अचानक आग लग जाने से इसे बुझाने के लिए देर रात नगर निगम उत्तर और दक्षिण की 14 दमकलों के साथ स्काई लिफ्ट भी मौके पर डटी रही। आग की ऊंची उठती लपटों से इलाके में दहशत फैल गई। आग इतनी भीषण थी कि फैक्ट्री की बिल्डिंग की छत पर रखे पैकिंग मैटेरियल तक भी पहुंच गई। शास्त्री नगर, चौपासनी बासनी और बोरानाडा से पहुंची दमकलों ने 20 से ज्यादा फेरे किए लेकिन ऊंचाई पर पानी को सीधा पहुंचाने के लिए नगर निगम दक्षिण की स्काई लिफ्ट भी मौके पर बुलाई गई, जो कि मौके पर डटी रही। ये भी पढ़ें:Jalore:ऑपरेशन अखरोट के तहत सायला पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई,बजरी से भरे चार ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को किया जब्त फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई, जिसे नियंत्रित करने के लिए सूरसागर प्रताप नगर सदर और प्रताप नगर पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि चूड़ी फैक्ट्री के ग्राउंड फ्लोर और छत पर बड़ी मात्रा में डिब्बों में पैक सामान रखा हुआ था और चूड़ियां होने की वजह से आग तेजी से फैल गई। वहीं दूसरी तरफ के फायर ऑफिसर नगर निगम उत्तर जयसिंह राठौड़ ने बताया कि सूरसागर में आग बुझा रही दमकलों को देर रात करीब 10:45 बजे सूचना मिली कि माता का थान स्थित गैस गोदाम के पास केमिकल की फैक्ट्री में भी आग लग गई है। इसके बाद सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। यहां आग बुझाने के लिए एयरफोर्स और मिलिट्री की दमकलों को भी मदद के लिए बुलाया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 11, 2025, 06:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jodhpur News: चूड़ी गोदाम और केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, एयर फोर्स और मिलिट्री की दमकलों से भी मांगी मदद #CityStates #Jodhpur #Rajasthan ##jodhpur#news#fire #SubahSamachar