Auraiya News: अंडरग्राउंड गैस लाइन लीकेज होने से लगी आग, दहशत में आए लोग

औरैया। गोविंद नगर पश्चिमी में सड़क पर लोग अलाव ताप रहे थे। इस बीच पास ही भूमिगत निकली पीएनजी गैस लाइन लीकेज होने से सड़क के ऊपरी हिस्से पर आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने गैस आपूर्ति बंद करवा कर आग पर काबू पाया। शनिवार दोपहर लोग घर के बाहर सड़क पर अलाव जलाकर बैठे थे। अचानक अलाव से सटे बिजली के खंभे के पास जमीन पर आग लग गई। इससे लोगों में दहशत फैल गई। लोग अपनी जान बचाकर भाग खड़े हुए। सूचना पर अग्निशमन विभाग के सीएफओ तेजवीर सिंह फायर कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर पानी डालकर काबू पाया। इधर अंडर ग्राउंड गैस लाइन बिछाने वाली कंपनी टोरंटो के कर्मचारी भी सूचना पर पहुंचे, जहां उन्होंने पास में लगे रेगुलेटर बंद कर गैस के प्रवाह को बंद किया। मौके पर मौजूद मोहल्ला निवासी नरेश ठाकुर ने बताया कि कई महीने पहले गैस की पाइप लाइन बिछाई गई थी। दो माह पूर्व विद्युत विभाग ने उसी जगह पर खंभा लगाया, जिससे लीकेज होने की संभावना है। सीएफओ के अनुसार गैस आपूर्ति बंद कराकर आग बुझाई गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Auraiya News: अंडरग्राउंड गैस लाइन लीकेज होने से लगी आग, दहशत में आए लोग #CaughtFire #Gas #Auraiya #UndergroundThreeOverheadTanksInFiles #SubahSamachar