Haridwar: हवन करने के दौरान लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू, आश्रम के कमरे में आराम कर रहा सेवक झुलसा
कनखल थाना क्षेत्र में एक आश्रम के कमरे में हवन करने के दौरान आग लग गई। आग से कमरे में आराम कर रहे आश्रम के सेवक झुलस गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। घायल को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, भुवन इंक्लेव राजा गार्डन में श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर, दुर्गा मंदिर है। यहां छोटा आश्रम भी बनाया हुआ है। यहां मन कामेश्वर गिरी सेवक के रूप में रहते हैं। बताया गया कि बृहस्पतिवार को उन्होंने कमरे के अंदर हवन किया और फिर आराम करने लगे। इसी बीच हवन से गद्दों में आग लग गई। देखते ही देखते आग बढ़ गई और कमरे में मौजूद मन कामेश्वर गिरी झुलस गए। ये भी पढ़ेंChardham Yatra:पहले दिन 1.65 लाख यात्रियों ने कराया ऑनलाइन पंजीकरण, केदारनाथ धाम के लिए हुए सबसे ज्यादा घटना की जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल, जगजीतपुर चौकी प्रभारी चरण सिंह चौहान और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाते हुए कमरे से सेवक को बाहर निकाला गया। उन्हें तुरंत उपचार के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया। यहां अधिक सुविधा न होने के कारण उन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया। एसओ मनोज नौटियाल ने बताया कि हालत खतरे से बाहर है। हवन के दौरान आग लगी थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 21, 2025, 09:33 IST
Haridwar: हवन करने के दौरान लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू, आश्रम के कमरे में आराम कर रहा सेवक झुलसा #CityStates #Dehradun #Haridwar #Uttarakhand #FireBrokeOut #Havan #HaridwarNews #UttarakhandNews #SubahSamachar