Hamirpur (Himachal) News: हमीरपुर के गांधी चौक पर स्थित गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान

हमीरपुर। नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 6 में स्थित एक दुकान के गोदाम में रविवार सुबह 5:15 बजे के करीब आग लग गई। इससे गोदाम में रखीं निजी स्कूलों की वर्दियां, स्कूल बैग, छाते और महिला एवं पुरुष सौंदर्य प्रसाधन सामग्री राख हो गई। आग से 10 लाख के करीब नुकसान होने का अनुमान है। बहुमंजिला गोदाम भवन की ऊपरी मंजिल में ठहरे किरायेदारों को दमकल विभाग ने सुरक्षित बाहर निकाला। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। यह गोदाम गांधी चौक से 100 मीटर की दूरी पर स्थित है। प्रभावित कारोबारी शक्ति चंद कपिल के बेटे शैविन चंदेल ने बताया कि आग से गोदाम में रखा 10 से 12 लाख रुपये का सामान जल गया है। गोदाम में 15 से 20 लाख का सामान रखा गया था। अग्निकांड की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम गाड़ी लेकर घटनास्थल पर पहुंची। दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और आसपास के घरों को जलने से बचाया। शक्ति चंद कपिल की गांधी चौक बाजार में दो अलग-अलग स्थानों पर दो मंजिला दुकानें हैं। जहां पर निजी स्कूलों की वर्दियां, स्कूल बैग, छाते और महिला एवं पुरुष सौंदर्य प्रसाधन सामग्री समेत अन्य वस्तुओं का कारोबार होता है। इन दुकानों के साथ ही शक्ति चंद कपिल का बहुमंजिला भवन है। इसकी धरातल मंजिल में गोदाम है। ऊपरी मंजिल किराये पर करीब पांच परिवारों को आवंटित की है। शक्ति चंद कपिल की पत्नी बीना कपिल पूर्व में जिला परिषद के चबूतरा वार्ड और नगर परिषद हमीरपुर की काउंसलर रह चुकी हैं। वर्तमान में भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकारिणी सदस्य हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2023, 23:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: हमीरपुर के गांधी चौक पर स्थित गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान #GodamOnFire.FireNewsHamirpur #SubahSamachar