Bhiwani News: किराना दुकानदार के मकान में लगी आग, बुजुर्ग पिता की दम घुटने से मौत
भिवानी। शहर की पुरानी अनाज मंडी में किराना स्टोर की बहुमंजिला इमारत में रविवार देर रात अचानक आग लग गई। आग दुकान के निचले हिस्से और ऊपर बने मकान तक पहुंच गई। इस हादसे में घना धुआं और आग की लपटों के बीच झुलसने से दुकानदार के बुजुर्ग पिता की मौत हो गई जबकि दुकानदार भी बुरी तरह झुलस गया। उसे नागरिक अस्पताल ले जाया गया जहां से रोहतक पीजीआई रेफर किया गया। वहीं घटना की सूचना के करीब डेढ़ घंटे बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। पुरानी अनाज मंडी में 39 वर्षीय जितेंद्र बंसल की किराना की दुकान है। उसी के ऊपर बने मकान पर जितेंद्र अपने 75 वर्षीय पिता हीरालाल पंसारी के साथ रहता था। रविवार रात को उसके पिता हीरालाल और जितेंद्र दोनों ही घर पर सो रहे थे कि अचानक करीब पौने 12 बजे धुआं और आग की लपटें देखीं। जब तक जितेंद्र और उसके पिता कुछ समझ पाते आग की वजह से घना धुआं और लपटें उन तक पहुंच गई थी। ऊपरी हिस्से से बाहर जाने के लिए केवल एक ही संकरा रास्ता पौड़ी थी। जिस तक नहीं पहुंच पाने की वजह से बुजुर्ग हीरालाल पंसारी का दम घुट गया और उसने दम तोड़ दिया। जबकि जितेंद्र भी बुरी तरह से झुलस गया। उसे जिला नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे रोहतक पीजीआई रेफर किया है। जहां उसका उपचार चल रहा है।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालातों का जायजा लिया है। फिलहाल बुजुर्ग की मौत के बाद शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया है। हादसे में झुलसे हुए दुकानदार जितेंद्र का रोहतक पीजीआई में उपचार चल रहा है। उसके बयान दर्ज कर इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जाएगी।-देवेंद्र सिंह, इंचार्ज, दिनोद गेट पुलिस चौकी भिवानी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 24, 2025, 21:36 IST
Bhiwani News: किराना दुकानदार के मकान में लगी आग, बुजुर्ग पिता की दम घुटने से मौत #Bhiwani #BhiwaniNews #FireInShop #SubahSamachar