Jaunpur News: संदिग्ध परिस्थितियों में हार्डवेयर की दुकान में लगी आग, सात लाख रुपए का सामान जलकर खाक
गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के केशवपुर तिराहे पर स्थित एक हार्डवेयर की दुकान में बीती देर रात में संदिग्ध परिस्थितियों में भीष्म आग लगी जिसमे बेचने के लिए रखा गया 7 लाख का सामान चलकर खाक हो गया। घटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने काफी देर तक छानबीन किया। बता दें कि वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मण पुर निवासी वीरेंद्र कुमार की गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र की केशवपुर प्रसाद तिराहे स्थित वीके हार्डवेयर की दुकान है, इस दुकान में ग्राहकों को बेचने के लिए लाखों का सामान रखा हुआ था। बुधवार को दुकानदार वीरेंद्र दुकान बंद कर वाराणसी अपने घर चला गया। देर रात में अचानक इस हार्डवेयर की दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में भीषण आग लग गई। स्थानीय लोगो ने फायर ब्रिगेड और थाने पर सूचना दिया। लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की टीम पहुचती तब तक दुकान में रखा पीवीसी पाइप, ढाई सौ लेंथ, 18 वाटर टैंक , 300 पेटी टाइल्स, सेनेटरी आइटम, दुकान का काउंटर रैक, एक लैपटॉप, 3 राउंडिंग चेयर, एक इन्वर्टर, दो बैटरा, 300 प्लास्टिक की बाल्टियां, दो बॉक्स में रखा जरूरी कागजाद सहित लगभग सात लाख रूपये का सामान जलकर खाक हो गया था। कुछ देर बाद दुकानदार भागते हुए दुकान पर पहुचा। थाने के उप निरीक्षक राम लाल फोर्स के साथ मौके पर पहुचकर काफी देर तक छानबीन किए। दुकान के मालिक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस आगजनी में लगभग सात लाख का सामान जलकर खाक हो गया है। थाना प्रभारी गौराबादशाहपुर फूलचंद पांडेय ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है। जांच की जा रही है कि कैसे उक्त हार्डवेयर की दुकान ने आग लगी। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 24, 2025, 13:15 IST
Jaunpur News: संदिग्ध परिस्थितियों में हार्डवेयर की दुकान में लगी आग, सात लाख रुपए का सामान जलकर खाक #CityStates #Jaunpur #Varanasi #JaunpurUpdate #JaunpurNews #JaunpurCrime #JaunpurAdministration #JaunpurPolice #DmJaunpur #SpJaunpur #SubahSamachar