Solan: काठा में सोलर सेल बनाने वाले उद्योग में भड़की आग, 60 लाख का नुकसान

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के काठा स्थित सोलर सेल बनाने वाले उद्योग जुपिटर इंटरनेशनल लिमिटेड यूनिट-1 में सुबह तकरीबन 5:00 बजे आग लग गई। उद्योग में कार्यरत रामलाल ने दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते के बाद दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद तीन घंटे के भीतर आग पर काबू पाया। मामले की पुष्टि करते हुए दमकल अधिकारी हेमराज ने बताया कि सुबह 5:00 बजे दमकल कार्यालय बद्दी में सूचना मिली कि जुपिटर इंटरनेशनल लिमिटेड यूनिट-1 काठा में आग लग गई है। इसके बाद तीन गाड़ियों के साथ मौके पर रवाना हुए और तीन घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया। उद्योग के दूसरे व तीसरे फ्लोर में आग लगी थी। उद्योग के दूसरे वह तीसरे फ्लोर पर बने स्टोर में रखा सोलर सेल का तैयार व कच्चा माल पूरी तरह से जल गया। आग से करीब लगभग 60 लाख का नुकसान हुआ है और पांच करोड़ की संपत्ति को बचाया गया है। आगजनी के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। आगामी जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2024, 14:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Solan: काठा में सोलर सेल बनाने वाले उद्योग में भड़की आग, 60 लाख का नुकसान #CityStates #Shimla #Solan #FireBaddi #SubahSamachar