Phagwara: बांसावाला बाजार में क्रॉकरी की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जला; दमकल विभाग ने पाया काबू
फगवाड़ा में मंगलवार को दिवाली की रात प्रसिद्ध बांसावाला बाजार में स्थित भाटिया क्रॉकरी की दुकान में भयानक आग लग गई। आग से दुकान में रखा लाखों रुपये का कीमती सामान, क्रॉकरी आदि जल गई। दुकान के मालिक और लोगों ने आग की सूचना दमकल विभाग फगवाड़ा को दी, जिसके बाद घटनास्थल पर दमकल के कर्मचारियों ने पानी का छिड़काव कर आग पर काबू पाया। शहर के बीचोंबीच स्थित बांसावाला बाजार में क्रॉकरी की दुकान को लगी भीषण आग के कारण जनसुरक्षा को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में बिजली की सप्लाई भी देर रात तक बंद रही और बाजार में लोगों का भारी जमावड़ा लगा रहा। दुकान में आग कैसे लगी इसे लेकर कुछ भी पता नहीं चल पाया। है। सूचना फगवाड़ा पुलिस को दे दी गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 22, 2025, 11:14 IST
Phagwara: बांसावाला बाजार में क्रॉकरी की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जला; दमकल विभाग ने पाया काबू #CityStates #Chandigarh-punjab #FireInCrockeryShop #BansawalaBazaar #PhagwaraNews #SubahSamachar